Manifestation • Mindset • Abundance • Blessings Your future self has brought you here. Time to Align, Attract & Evolve, Now🦸
मैं याद दिला दूँ की परमात्मा ने हम सभी को किसी न किसी विशेष काम के लिए ही यंहा भेजा हुआ है अपनी सभी शक्तियां दे कर, गुण देकर, ऊर्जा देकर और योग्यता देकर लेकिन अगर आप को इस बात पर पूरी तरह से यकीन नही है तो आज मेरा आप से अनुरोध है कि आप अपने बारे में आज ऐसी मान्यता बना लें कि ईश्वर ने आप को कोई विशेष काम के लिए पृथ्वी पर भेजा है। आज इस क्षण में ये भी सोचें और स्वयं को विश्वास दिलायें की ये कोई विशेष समय है, जिसमे की न सिर्फ स्वयं की बल्कि परिवार की, कुटुम्ब की, समाज की और देश की देख रेख, कल्याण, कुशल-क्षेम, खैरियत और उन्नति का भी उत्तरदायित्व आपके कंधो पर ही है।
बस जैसे ही आप स्वयं को ये बात समझाते हैं और अपनी मौलिक विशेषताओं, वशिष्ठताओं और संपूर्ण शक्ति को अपने देवत्व को – उस शुभ संकल्प, पूर्णता को प्राप्त करने में लगा देते हैं, ईश्वरीय नियोजित कार्य (उत्तरदायित्व) को ढँढ़ने और उसे पूरा करने में लगा देते हैं, तभी से जीवन में शुभ परिवर्तन शुरू हो जाता है और यही सोच आप को सशक्त बनाती चली जाती है। क्षणभर को भी जब आप के अंतस में से इस बात की आवाज, सुगंध, रोशनी आती है बस उन्ही क्षणों में आप रस से भर जाते हो – बहुत प्यारे से इंसान हो जाते हो ।
हर पल इसी सोच से भरे रहना ही एक मायने में प्रार्थना है और यही आपकी आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग भी होगा।
आज मेरे आराध्य प्रभु जी प्रार्थना है कि वे न सिर्फ आपकी लौकिक तथा पारलौकिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करें बल्कि आप के द्वारा दिव्य प्रयोजनों के प्रति समर्पित रहने तथा उन्हें पूरा करने के पल भर के आज के संकल्प को सदा सदा के लिये स्थापित कर दें एवं सघन कर दें।
आपके घर का कोना-कोना सुख, समृद्धि और आनंद से सराबोर रहे तथा खुशियां हर पल आपके घर-आंगन में अठखेलियां करती रहें, इन्ही सब कामनाओं के साथ साथ मैं उन से ये भी प्रार्थना करता हूँ कि वे हमेशा आपकी रक्षा करें और उन की कृपा से आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें। मंगल शुभकामनाएं 💐
श्री रामाय नमः। ॐ हं हनुमते नमः।।
