मकर-संक्राति की अनंत शुभकामनाएँ 🙏

आज जैसे मकर संक्रांति के दिन से सूर्य देव के प्रकाश में वृद्धि होनी शुरू होती है वैसे ही आपके जीवन में भी श्रेष्ठताओं, आरोग्य, तेज, बल और आयुष्य में वृद्धि हो, आपके धन धान्य में वृद्धि हो, आपकी सद् प्रवृत्तियों और कार्य शक्ति में वृद्धि हो, ऐसी सब आज मेरे आराध्य प्रभु जी से प्रार्थना है।

आपके स्वस्थ, श्री संपन्न और आनंद में झूमते जीवन के लिए अनेकानेक मंगल शुभकामनाएं।

आप सभी को मकर-संक्राति की अनंत शुभकामनाएँ 🙏

Leave a comment