श्रीरामलला की प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव की आप सभी रामभक्तों को हार्दिक शुभकामनायें।

भव्य श्रीराममंदिर में श्रीरामलला की प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव की आप सभी रामभक्तों को ढेर सारी बधाई एवं हार्दिक शुभकामनायें।

क्यों न हम सब भी इस पावन और पवित्र दिन का इस्तेमाल राम नाम चिन्तन, मनन और सुमिरन करने के साथ साथ अपने भीतर झाँकने, अपने अन्तःकरण को स्वच्छ और निर्मल कर अपने अंतस् में समाहित राम को चैतन्य करने के लिये करें।

श्री अयोध्या धाम में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के इस शुभ अवसर पर अपने अन्तःकरण में भी प्रभु राम की प्रतिस्थापना करें और संकल्प लें कि आप सदैव राम काज में लगे रहेंगे।

आपके स्वस्थ, श्री संपन्न और आनंद में झूमते जीवन के लिए अनेकानेक मंगल शुभकामनाएं 🙏

रामाय रामभद्राय रामचंद्राय वेधसे।
रघुनाथाय नाथाय सीताया: पतये नम:।।

Leave a comment