Manifestation • Mindset • Abundance • Blessings Your future self has brought you here. Time to Align, Attract & Evolve, Now🦸
ईश्वर इतना विशाल और हर जगह, बाहर-भीतर होने के बावजूद, यदि आपको कहीं भी न तो दिख रहे हैं और न ही उनका अनुभव हो रहा है, तो समझ सकते हैं कि किन चीजों ने आपको घेरा हुआ है और किन चीजों की तरफ आप ज्यादा आकर्षित हैं 🤭।
जिस परमात्मा ने सदैव हमें हमारी क्षमता, पात्रता और श्रम से अधिक प्रदान किया है, समझिए कि क्यों हम उसे बिल्कुल देख या सुन या समझ नहीं पाते हैं??
हम सब ये जानते हैं कि संसार में जो कुछ भी अच्छा-बुरा मौजूद है, वह एक मायने में ईश्वर प्राप्ति का मार्गदर्शक मात्र है, उसके बावजूद हम उन तक नहीं पहुंच पाते हैं, ये बड़े अचंभे की बात है।
मुझे लगता है कि हम उनके अनुभव से वंचित रहते हैं उसका एक महत्वपूर्ण कारण है कि हम अपने निम्न स्तर के आचरण, व्यवहार और कर्मों से बाज नहीं आते हैं। हमने जो लालच, अहंकार, दुर्विचारों और दुर्भावनाओं की जाने-अनजाने में मोटी मलिन परत अपने दिल-दिमाग पर चढ़ा रखी है, वास्तव में वही हमें अपने आत्मस्वरूप और उनके ब्रह्मस्वरूप का साक्षात्कार नहीं होने देती है।
इसीलिए आज मेरा यह मानना है कि हृदय की पवित्रता, शुद्ध मन, हमारा संतुलित रहना, लगातार शुभ कर्मों का करना तथा सच्चे मन से उनका चिंतन-मनन करना ही हमें उनके अनुग्रह का पात्र बनाता है। याद रखिए कि उनकी अतरिक्त कृपा और अधिक अनुदान को प्राप्त करने हेतु याचना ही नहीं करनी है, बल्कि अपने अंदर पात्रता भी विकसित करनी होती है। बस प्रतिपल उनके अनुभव के लिये अपनी पात्रता को बढ़ाने का प्रयास करते रहना ही उनकी सही प्रार्थना है।
मैं आज अपने आराध्य प्रभु जी से प्रार्थना करता हूं कि आपके विचार और अनुभव अपने जीवन के प्रति और ईश्वर के प्रति आपकी समझ को सतत बढ़ाते रहें तथा आपको जल्द ही प्रतिपल उनका और उनकी अत्यधिक कृपा का अनुभव होना शुरू हो जाए।
आपके सभी शुभ कर्म तेज़ी से पल्लवित, पुष्पित एवं फलित हों, इसी कामना के साथ-साथ उनसे यह भी प्रार्थना है कि आप हमेशा हंसते और खिलखिलाते रहें, स्वस्थ रहें तथा आपके घर-आंगन में सदा शुभता और मंगल्य की वर्षा होती रहे। मंगल शुभकामनाएं 💐
श्री रामाय नमः। ॐ हं हनुमते नमः।।
