Manifestation • Mindset • Abundance • Blessings Your future self has brought you here. Time to Align, Attract & Evolve, Now🦸
नव संवत्सर विक्रम संवत-2081 तथा आदिशक्ति, जगज्जननी माँ जगदम्बा की उपासना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
कालका माई की कृपा हम सभी पर सदा बनी रहे, सभी के जीवन में शुभता, दिव्यता, सार्थकता, उत्साह, उमंग, उल्लास, नवीनता और सृजनात्मकता बनी रहे, सुख, समृद्धि और आरोग्यता का वास बना रहे, यही सब आज मेरी उनसे प्रार्थना है।
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
।। जय कालका माँ ।।
