Manifestation • Mindset • Abundance • Blessings Your future self has brought you here. Time to Align, Attract & Evolve, Now🦸
नमस्ते मित्रों। जैसे कि आप जानते ही हैं कि आज रविवार का दिन है, एक ऐसा दिन जो हमें थोड़ा रुककर जीवन पर चिंतन करने का आत्मसंवरण का अवसर देता है। आज मैं आपसे उन गुणों के बारे में बात करना चाहता हूँ जो किसी भी व्यक्ति के जीवन को ऊँचा बनाते हैं।
मुझे आप का पता नही लेकिन मेरे लिये किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऊँचाई को मापने के पांच सात पैमाने हैं.. उसका ज्ञान, उसके ह्रदय की मधुरता.. सरलता, सहजता, उदारता, विनम्रता और अपने वचन के प्रति, लक्ष्य के प्रति तथा अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता। मुझे किसी की मुस्कान, उसके हृदय की दिव्यता, निर्मलता और शुद्धता को दर्शाती है और उनके मन की शांति उसकी बुद्धि की परिपक्वता को, संपूर्णता को दर्शाती है।
इसलिए सदैव सरल, सहज और विनम्र रहें। सदैव मधुर व्यवहार करें और अपने मान सम्मान की परवाह किये बगैर सभी का सम्मान करें। अपने जीवन मे छोटी छोटी बातों में, अपने बच्चों के साथ, अपने परिवार के साथ, अपने साथी मित्रों के साथ, अपने कार्यस्थान पर सहकर्मियों साथ, अपने पास पड़ोस के वातावरण में खुश रहें, धर्मानुसार आचरण करें और अपना अपना काम लग्न, जिम्मेदारी और ईमानदारी से करते रहें, हर समय अपना बेहतर करते रहिये तथा अपने शब्दों का मान रखें।
याद रखें की हमारा लक्ष्य खुद को और दूसरों को खुश रखना और हर संभव तरीके से (शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक) ऊँचा उठाना है। यह जीवन यात्रा एक तीर्थ यात्रा है, प्रतिदिन इसे पूरे होश में, जागरूकता, उत्साह और खुशी के साथ जीना ही हमारी प्रार्थना है।
आज मेरे आराध्य प्रभु जी से प्रार्थना है कि आपका हृदय केवल तनाव, उदासी, शिकायतों और नकारात्मकता का भंडार बनने की बजाये.., मधुरता, प्रसन्नता, सुंदर यादों और परमात्मा के प्रति कृतज्ञता से भरा हुआ एक स्वर्णपात्र बन जाए जो की आने वाले समय मे आपके परिवार और संसार के लिये एक बड़ी उपलब्धि साबित हो।
आप को शतायु, स्वस्थ और सार्थक जीवन के लिए ढेरों ढेर मंगल शुभकामनाएं।
श्री रामाय नमः। ॐ हं हनुमते नमः।
