रविवारीय प्रार्थना – ‘लोग क्या कहेंगे’ की बजाय ‘भगवान क्या सोचेंगे’ सोच कर सब कुछ करना।

हर विचार, हर शब्द और हर कर्म का एक उद्देश्य होता है। यही उद्देश्य हमें महान या साधारण बनाता है। याद रखें, कर्म का फल उसके बाहरी रूप से नहीं, बल्कि उसके पीछे छिपे भाव और उद्देश्य से तय होता है।

जब हम शुद्ध उद्देश्य से, आमंत्रण भरे भाव से और अहंकार को त्यागकर तथा ‘लोग क्या कहेंगे’ की बजाय ‘भगवान क्या सोचेंगे’ सोचकर छोटे से छोटा कार्य करने लगते हैं, तो हमारा जीवन सफल हो जाता है। याद रखें कि ऐसे सफल जीवन का एक छोटा-सा खंड (उम्र) भी शतायु पार करने वाले से कंही अधिक उत्कृष्ट और महान होता है। 

एक बात और समझ लें आप – संसार में प्रत्येक मनुष्य के भीतर परमात्मा विराजमान हैं, योग्यतायें मौजूद हैं, अन्तहीन सामर्थ्य तथा सूक्ष्म और स्थूल जगत की समस्त सम्भावनाएं और परिकल्पनाएं अन्तर्निहित हैं। ईश्वर सभी को अनेक अवसर जरूर देता है चमकने का, आपके भीतर जो सौंदर्य, सत्य, अलौकिकता, शक्ति, योग्यता और दिव्यता का खज़ाना छुपा हुआ है उसे प्रकट करने के अपने उच्चतम लक्ष्यों को प्राप्त करने के। बस जो इन अवसरों का लाभ उठाता है, उसका जीवन सार्थक और खुशहाल हो जाता है। जीवन का हर पल अनमोल है। हमें कभी नहीं पता कि कौन सा पल हमें कहाँ ले जाए। इसलिए, बस अपने समय, अवसर की प्रतीक्षा करें, सही दिशा में काम करें और विवेकपूर्ण ढंग से कार्य करते रहें। सब सम्भव हो जायेगा और जीवन की सफलता और सार्थकता की अनुभूति से जीवन धन्य हो उठेगा।

याद रखिये की सब कुछ भाग्य का खेल नहीं है, बल्कि योग्यता, प्रयास और पुरुषार्थ का भी है। हमारे अच्छे और बुरे कर्म मिलकर ही हमारा भाग्य बनाते हैं, हमारे जीवन की दिशा दशा का निर्धारण करते हैं। 

इसलिए हमेशा अच्छे काम करते रहें और मेहनत करते रहें, बाकी उनकी अनुकम्पा। याद रखिए, हर विचार और हर काम से हम खुद को बनाते हैं। इसलिए हर कदम सोच-समझकर उठाना और हर पल सचेत रहना ही सच्ची प्रार्थना है।

आज मैं अपने आराध्य प्रभु जी से प्रार्थना करता हूँ की आप सदा अपने शब्दों, विचारों और कृत्यों के प्रति सजग रहें और नए अवसरों की तलाश करते रहें, आपकी बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि होती रहे जिससे जल्द ही आप भी अपने उच्चतम लक्ष्यों को प्राप्त कर तेजी से श्रेष्ठता और सफलता के सुभग शिखरों पर प्रतिस्थापित हो सकें।

आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त रहें, ऐसे सब ढेर सारी मंगल शुभकामनाएं 🙏

श्री रामाय नमः। ॐ हं हनुमते नमः।

Leave a comment