श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

हे कृष्ण, मेरा विश्वास है कि ये संसार, समय और हर परिस्थिति आपकी ही लीला है। मैं जानता हूँ कि जो कुछ होता है, वो मेरे हित में ही होता है। बस, मेरा ये विश्वास सदा बनाए रखना।

हे नारायण, सब संवारे रखना, मेरे संसार मे हंसी, रौनकें और क़हक़हें सदा बनाये रखना।।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।

हरे कृष्णा हरे कृष्णा … कृष्णा कृष्णा हरे हरे 🙏

Leave a comment