Manifestation • Mindset • Abundance • Blessings Your future self has brought you here. Time to Align, Attract & Evolve, Now🦸
समृद्धि, उल्लास, आनंद एवं प्रकाश से आलोकित महापर्व दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
जैसे छोटे छोटे दियों का प्रकाश भी अमावस्या के घोर अंधेरे को पराजित कर अपने आसपास की हर चीज को आलोकित कर देता है वैसे ही मैं आज भगवान श्री गणेश व माता लक्ष्मी जी से प्रार्थना करता हूँ कि आपका आत्म प्रकाश भी आपके आस पास की चीजों को, लोगों को और वातावरण को सकारात्मक, सुंदर, आकर्षक, सुखद और सम्रद्ध बना दे तथा संसार को सदा आलोकित रखे।
याद रखिये की प्रकाश आज के दियों का हो या सूर्य का, ये प्रकाश सदा ही सत-चित्त- आनंद यानि के सचिदानंद का प्रतिनिधित्व करता है और हम सब उनका अंश होने के नाते प्रकाशस्वरूप हैं।
आप सुखी रहें, रोगमुक्त रहें और प्रतिदिन मंगलमय घटनाओं के साक्षी एवं प्रतिभागी बनें, इन्हीं मंगलकामनाओं के साथ आपको और आपके परिवार को एक बार पुनः दिवाली की अनंत शुभकामनाएं।
श्री रामाय नमः। ऊं महालक्ष्म्यै नमः।
दीपज्योतिः परब्रह्म दीपज्योतिर्जनार्दनः ।
दीपो हरतु मे पापं दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥
#शुभ_दीपावली #दीपावली #दिवाली
