Manifestation • Mindset • Abundance • Blessings Your future self has brought you here. Time to Align, Attract & Evolve, Now🦸
ये ठीक बात है कि आज का युग भागदौड़ का युग है। निचले से लेकर ऊपरी पायदान तक मौजूद हर व्यक्ति वैभव, संसाधन, प्रतिष्ठा, यश और धन-धान्य को हासिल करने की होड़ में है, जल्दी में है…. ये ठीक भी है। लेकिन क्या हमने कभी सोचा है कि इन सबके बीच हम अपना असली रूप और असली लक्ष्य भूल तो नहीं रहे?
ब्रह्मांड का हर कण अपने सच्चे स्वरूप को अपने वास्तविक लक्ष्य को एक न एक दिन प्राप्त कर ही लेता है, सिवाय मनुष्य के। यह कितना आश्चर्यजनक है 🤭। नदी अपने मार्ग पर बहते बहते अपने दिव्य लक्ष यानी के सागर तक पहुंच ही जाती है, लेकिन हम इंसान, जो इस ब्रह्मांड के सबसे शक्तिशाली और बुद्धिमान प्राणी माने जाते हैं, अक्सर सारा जीवन अपने वास्तविक स्वरूप से ही दूर रहते हैं, अपने असली उद्देश्यों और लक्ष्यों की प्राप्ति की तो बात ही छोड़ दीजिए।
इसीलिए अपनी दैनिक गतिविधियों के साथ, अपने कर्त्तव्यों को पूरा करते हुए और अनगिनत सांसारिक लक्ष्यों की पूर्ति में लगे रहने के बावजूद एक लक्ष्य ये भी बनाना की हम अपने सच्चिदानन्द की स्थिति को जल्द से जल्द प्राप्त कर लें तथा उसके लिये मन से प्रयासरत रहना, एक बहुत असरदार प्रार्थना है।
मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरा आज का ये रविवारीय लेख आपका ध्यान आपकी सूक्ष्म से विराट तक की यात्रा पर लायेगा और आपको अपनी सोच, अपने विचार और कर्मों के प्रति सजग करेगा। आप क्या कर रहें हैं और क्या कर सकते हैं या क्या करना चाहिये कि तरफ आपका ध्यान आकर्षित करेगा।
आज मैं अपने आराध्य प्रभु जी से प्रार्थना करता हूँ कि आपकी न सिर्फ इहलौकिक उन्नति तेजी से हो बल्कि पारलौकिक और आध्यात्मिक उन्नति भी उतनी ही तेज गति से होनी शुरू हो जाये।
आप सदा स्वस्थ रहें, प्रसन्नचित्त रहें तथा आपका आने वाला प्रत्येक नया दिन शुभ हो, मंगलमय हो, इन्ही सब मंगल शुभकामनाओं के साथ आप सभी को प्यार भरा नमस्कार 🙏🏼
श्री रामाय नमः। ॐ हं हनुमते नमः।।
