मकर संक्राति की अनंत शुभकामनाएँ 🙏

उत्तरायण होते सूर्य देव की कृतज्ञ वंदना के इस पावन पर्व और नए साल के पहले त्योहार मकर संक्रांति की अनंत शुभकामनाएँ 🙏

जैसे आज #मकर_संक्रांति के दिन से सूर्य देव के प्रकाश में वृद्धि होनी शुरू हो जाती है वैसे ही आज से आपके धन धान्य में वृद्धि होनी शुरू हो जाये, आपकी शारीरिक शक्ति, सूझबूझ, बुद्धिमता, सद् प्रवृत्तियों, श्रेष्ठताओं और कार्य शक्ति में वृद्धि होनी शुरू हो जाये ऐसी सब प्रभु जी से आज मेरी प्रार्थना है।

आज सूर्य भगवान से ये भी प्रार्थना है कि आपके परिवार में सदैव प्रेम, सद्भाव और खुशियां बनी रहें तथा आपके चारों ओर सुख, शांति और उल्लास का वातावरण बना रहे। मंगल शुभकामनाएं।

एक बार पुनः मकर संक्राति की हार्दिक बधाई!🙏

ॐ सूर्याय नम:।

Leave a comment