Manifestation • Mindset • Abundance • Blessings Your future self has brought you here. Time to Align, Attract & Evolve, Now🦸
आज के इस रंगोत्सव और आनंदोत्सव पर आपको हार्दिक शुभकामनाएँ।
आज का ये पर्व वास्तव में संपूर्ण स्वीकार भाव को आत्मसात और प्रदर्शित करने का त्योहार है। आज हम हर उस रंग का स्वागत करते हैं जो हमारी ओर आता है, चाहे वह परिचित से आये या अजनबी से। सब स्वीकृत होता है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि होली का यह स्वीकृति भाव, यह चंचलता, यह हँसी-मज़ाक, यह नृत्य-संगीत और रंगों का यह अद्भुत संगम आपके जीवन और संसार में सदैव बना रहे। इस पावन पर्व की एक बार पुनः बधाइयाँ 💐
