विक्रम संवत 2082 के शुभारंभ और चैत्र नवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं।

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के इस पावन अवसर पर, विक्रम संवत 2082 के शुभारंभ और चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।

मैं आप सब को याद दिलाना चाहता हूं कि आज का यह दिन, केवल पंचांग के परिवर्तन का ही नहीं, बल्कि आत्म-जागरण का दिव्य अवसर भी है। यह हमारे सनातन स्वरूप के बोध को जागृत करने, स्वयं को पुनः प्रफुल्लित और पल्लवित करने का दिन है। यह दिव्य पर्व, नए संकल्पों के साथ, नई आदतें और नई दिनचर्या को अपनाने का दिन है, नई सोच और नई दृष्टि को अपनाने का दिन है।

कालका माई से प्रार्थना है कि वे आपके सभी प्रत्यक्ष और परोक्ष पूजा-पाठ को स्वीकार कर, आपको आवश्यक और अनावश्यक, उचित और अनुचित तथा योग्य और अयोग्य में फर्क कर पाने में समर्थ कर दें जिससे आपके सद्-संकल्पों को गति मिल सके तथा आपको नये सुखद अनुभव और नित नई सफलतायें प्राप्त हो सकें। मंगलशुभकामनाएँ 🙏🏼

नव संवत्सरोयं शुभं भवतु।।

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता,

नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः।

Leave a comment