Manifestation • Mindset • Abundance • Blessings Your future self has brought you here. Time to Align, Attract & Evolve, Now🦸
शुद्ध प्रेम, दिव्य ज्ञान और असीम कृपा के प्रतीक, सबके शाश्वत मित्र और सखा, श्रीमद्भगवद्गीता के उपदेशक, भव्य जीवनधारा तथा निष्काम कर्म के मूर्तरूप परम योगी श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की आपको हार्दिक शुभकामनाएँ।
प्रभु के चिंतन, उनके स्मरण और उनके गुणगान का यह शुभ दिन हमारे जीवन के हर पहलू को एक महामहोत्सव बना दे, यही उनसे आज मेरी प्रार्थना है।
आप सभी को एक बार पुनः जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।
ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने,
प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः।।