Manifestation • Mindset • Abundance • Blessings Your future self has brought you here. Time to Align, Attract & Evolve, Now🦸
आज रविवार का दिन चिंतन का दिन है, और मैं आपके साथ आज के दिन अक्सर वो विचार साझा करता हूँ जिसने मेरे मन को गहराई से छुआ हो या झंझोड़ा हो। मैंने देखा कि हम अक्सर अपने अतीत की कहानियों में उलझे रहते हैं या अपने भविष्य के सपनों में खोए रहते हैं। लेकिन आज मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आपका सबसे बड़ा मौका न तो पीछे है और न ही आगे। यह आज है। यह यही पल है।
लेकिन जिसने हम सभी को जकड़ रखा है वह है – आपकी ‘असीम क्षमता’, आपका ‘गौरवशाली अतीत’, या आपका वो ‘सुनहरा भविष्य’ जहाँ आप सब कुछ साध लेंगे – जो कि केवल एक आत्म-छलावा है। इसकी न तो यहाँ किसी को परवाह है, न वहाँ (वँहा से मेरा मतलब आप समझ गए होंगे 🤔)। हर एक प्राणी, अपनी विशिष्टताओं और असीम क्षमताओं के बावजूद, बस हवाई किले बनाता रहता है कि उसने क्या किया होता, या वह क्या करने वाला है।
लेकिन जो लोग सचमुच महान बनते हैं, वे केवल ख्यालों में नहीं, बल्कि वास्तविकता में जीते हैं। उनका सारा ध्यान आज पर होता है। वे आज क्या करना है, आज क्या शुरू करना है, और आज क्या पूरा करना है—इसी पर काम करते हैं। वे हर दिन ऐसे कर्म करते हैं जिस पर केवल उन्हें ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी गर्व हो। उनके द्वारा किये गए कर्म ही समय से परे जाकर कल में भी जीवित रहते हैं।
इसीलिए अपने आप को अतीत की बेड़ियों से मुक्त करना तथा भविष्य की चिंता करना बंद कर देना प्रार्थना है। हर पल ये याद रखना की जो बीत गया, वह एक बंद अध्याय है और जो नहीं आया, वह एक अनलिखी कहानी – प्रार्थना है। इस क्षण को, जो आपके हाथ में है, उसे पूरी तरह से आत्मसात कर लेना सच्ची प्रार्थना है।
आज, मैं अपने आराध्य प्रभु जी से प्रार्थना करता हूँ कि आपको और मुझे इस जाग्रत अवस्था मे रहना आ जाये – ज़िंदगी को वैसे ही जीना आ जाये जैसी वो वर्तमान में है, न कि वह जैसी थी या जैसी होगी और या जैसी होनी चाहिए। और हाँ, ये भी प्रार्थना है कि इस आज को सबसे ‘उत्कृष्ट’ बनाने, ‘उत्कृष्ट’ करने और ‘उत्कृष्ट’ पाने का एक भी मौका हम से छूटने न पाये।
आपका शरीर स्वस्थ रहे, आपका मन रचनात्मक रहे, आपका हृदय प्रेम से भरा रहे, और आपका घर-आंगन हमेशा आनंद, समृद्धि और खुशियों से जगमगाता रहे। आप पर प्रभु की कृपा सदा बनी रहे, इन्ही सब मंगलकामनाओं के साथ आपको नमस्कार 🙏
श्री रामाय नमः। ॐ हं हनुमते नमः।।
