Manifestation • Mindset • Abundance • Blessings Your future self has brought you here. Time to Align, Attract & Evolve, Now🦸
जीवन एक विशाल रंगमंच है और हम सभी इस पर अपने-अपने किरदार निभा रहे हैं। यह संसार आपसे अनेक भूमिकाएँ करवाएगा। आपको कभी नट की तरह रस्सी पर चलना पड़ेगा, कभी बाज़ीगर की तरह हज़ारों हज़ार चीजें एक साथ संभालनी होंगी, कभी जोकर बनना पड़ेगा और कभी मंझे हुए कलाकार की तरह अच्छे – बुरे रूप धरने पड़ेंगे 🤭
आपके पास अपने लिये, अपने परिवार के लिये और इस सर्कस में करने के लिए ढेरों ढेर चीज़ें हो सकती हैं, करतब हो सकते हैं, लेकिन अगर आप इन सब को करते हुए, खुश रह सकते हैं, अपने जीवन के मूल उद्देश्य को नहीं भूलते हैं तो वो एक प्रकार की प्रार्थना है। बस आज का रविवारीय चिंतन यही है।
याद रखिये की जीवन आपसे बहुत कुछ करवाएगा, लेकिन इन सब में भी अगर आप अपने मूल उद्देश्य – सत्यबोध और भगवद प्राप्ति को नहीं भूलते, तो यही सच्ची प्रार्थना है। हर पल ये याद रखना की वास्तव में आप कोई जोकर, नट या एक बाज़ीगर नही हैं, बल्कि परमात्मा की एक श्रेष्ठ कृति हैं और ये जीवन उनका उपहार है, प्रार्थना है।
मैं आज अपने आराध्य प्रभु जी से प्रार्थना करता हूँ कि इस संसार की समस्त बाजीगरी और कलाबाजियों को करते हुए भी आप अपने परम स्वरूप और आत्म-बोध को बनाए रख पाने तथा अपने सर्वोच्च को, अपने अंतस् में निहित संपूर्णता और श्रेष्ठता को प्रकट करने में तेजी से सफल हों। आपसे श्रेष्ठ बनने का, श्रेष्ठ करने का, श्रेष्ठ पाने का तथा भगवद प्राप्ति का कोई अवसर छूटने न पाये।
आप पर प्रभु की कृपा सदा बनी रहे और आपका जीवन सुख, शांति, खुशी, समृद्धि, तंदुरुस्ती, आनंद एवं प्रेम रूपी सप्तरंगों से सदा खिल खिलाता रहे, इन्ही सब मंगलकामनाओं के साथ आपको नमस्कार 🙏
श्री रामाय नमः। ॐ हं हनुमते नमः।।
