नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

आज मेरे आराध्य प्रभु जी से प्रार्थना है कि यह महापर्व, नवरात्रि, हम सभी के लिए शुभ हो, परम मंगलकारी साबित हो। इन नौ दिनों में माँ दुर्गा की कृपा से हमारे जीवन में न सिर्फ नवीन चेतना, ऊर्जा और उत्साह का संचार हो, बल्कि हम नए और ऊँचे संकल्पों की ओर भी अग्रसर हों।

उनकी कृपा से आपके अन्तःकरण में पवित्रता का वास बना रहे, व्यवहार में शुचिता और चिंतन में परमार्थ का भाव तीव्रता से बढ़े। उनकी कृपा से आपका जीवन सहज, सरल और अत्यंत सुखमय बन जाये तथा आपका पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन भी पहले से कहीं अधिक मंगलमय, उल्लासपूर्ण और खुशनुमा हो जाए। यही सब कालका माई से आज प्रार्थना हैं।

आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। कालका माई का आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे 🙏

।। जय कालका माँ ।।

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम।।

Leave a comment