रविवारीय प्रार्थना- श्रेष्ठ करने का तथा श्रेष्ठता को प्राप्त करने का कोई भी अवसर न छूटने देना।

जीवन की इस यात्रा में आपने अब तक जो कुछ भी संचित किया है—चाहे वह यश हो, सम्मान हो, समृद्धि हो, अपने हों या फिर बोध —मेरी मंगल कामना है कि जो भी पुण्य आपने अब तक अर्जित किये हैं, वे सब अखंड रहे और उन सबमें दिन-प्रतिदिन वृद्धि होती रहे।

इसी मंगल कामना के साथ आज मैं अपने आराध्य प्रभु जी से प्रार्थना करता हूँ कि आप सदा स्वस्थ, सार्थक और सक्रिय बने रहें तथा जीवन में श्रेष्ठ करने का तथा श्रेष्ठता को प्राप्त करने का कोई भी अवसर आपसे कभी न छूटे। इन्ही सब मंगलकामनाओं के साथ, प्रेम भरा नमस्कार 🙏

श्री रामाय नमः। ॐ हं हनुमते नमः।।

Leave a comment