Manifestation • Mindset • Abundance • Blessings Your future self has brought you here. Time to Align, Attract & Evolve, Now🦸
आमतौर पर हम आध्यात्मिकता को किसी धार्मिक क्रिया या कोई दूर किसी पहाड़ पर जी जाने वाली जीवन पद्दति के रूप में देखते हैं, जबकि सत्य तो ये है: जो कुछ भी अस्तित्व में है, वह सब आध्यात्मिक है। हमारा जीवन, हमारा अनुभव, हमारी सांसे और यह संपूर्ण ब्रह्मांड मूल रूप से आध्यात्मिक है। हम भी इससे अलग नहीं हैं, हम बस इसे इस तरह अनुभव नही कर कर रहे हैं – अनजाने में या जानबूझकर, ये मुझे पता नही है 🤫।
अगर आप अनजाने में जी रहे हैं: तो आज से ही अपनी अज्ञानता को पहचानना शुरू करें। स्वीकार करें कि आपको बहुत कुछ नहीं पता है। बस यहीं से आध्यात्मिक यात्रा शुरू हो जाती है।
किन्तु, यदि आपने जानबूझकर बंद आँखों से जीने का निर्णय किया है; इसी अवस्था में रहने का निर्णय लिया है, तो बेशक जारी रखिए—न कोई रोक है, न कोई चिंता। क्योंकि चुनाव आपका है और उसके परिणाम भी आपके ही होंगे 🤭।
अपने जीवन को पूरे बोध के साथ जीना, उन सत्यों को पहचानना और स्वीकारना जिनके बारे में आपको अभी कुछ ज्ञात नहीं है प्रार्थना है और जो कुछ भी आपकी समझ मे आता जाये उसे साकार करते जाना तथा उसे अपने जीवन मे उतारते जाना प्रार्थना है।
सब कुछ उनकी लीला है समझना, जीवन की नश्वरता को स्वीकार करना, ताकि प्राथमिकताएँ स्पष्ट हों, क्या करना है और क्या नही करना है ये समझ में आते चले जाना प्रार्थना है।
देखिए, इस ‘मामूली सी बात’ को समझने के लिए भला किस विशेष ज्ञान, पीएचडी या बौद्धिक क्षमता की ज़रूरत है? कहीं नहीं 🙊। बस सर्वोत्तम गुणवत्ता को धारण करना है, अपना सर्वश्रेष्ठ करना है। जो कुछ भी आपके आस पास है, अस्तित्व में है उसमें आध्यात्मिकता को अनुभव करना है। इतनी सी बात समझने के लिए लोग सदियों से माथापच्ची कर रहे हैं, जबकि समाधान इतना सरल और उपलब्ध है 😂।
आज मेरे आराध्य प्रभु जी से प्रार्थना है कि आपके सोचने, महसूस करने और जीवन को जीने और उसे अनुभव करने के तरीके में एक मौलिक बदलाव आये, जो आप कह रहे हैं, कर रहे हैं उसमें बदलाव आये। आपकी धारणा (Perception) में परिवर्तन हो, और आप सतहीपन (Superficiality) तथा अचेतन अवस्था (Unconsciousness) की बजाय, गहनता, जागरूकता और ईमानदारी से जीना आरंभ कर दें, आज से ही।
आप सदा स्वस्थ, सार्थक और सक्रिय बने रहें तथा जीवन में श्रेष्ठ करने का तथा श्रेष्ठता को प्राप्त करने का कोई भी अवसर आपसे कभी न छूटे। इन्ही सब मंगलकामनाओं के साथ, प्रेम भरा नमस्कार 🙏
श्री रामाय नमः। ॐ हं हनुमते नमः।।
