Manifestation • Mindset • Abundance • Blessings Your future self has brought you here. Time to Align, Attract & Evolve, Now🦸
शुभ प्रभात! शादियों के तमाम शोरगुल और सामाजिक व्यस्तताओं से मुक्त होकर, आज रविवार की यह सुबह जब मैंने शांति से बैठ कर साँस ली, तब मन में यह स्वाभाविक प्रश्न उठा कि लोग ऐसे क्यों हैं, वे जो कर रहे हैं वैसा वे क्यों कर रहे हैं? वे मेरी तरह क्यों नही हैं या मैं उनकी तरह क्यों नही हूँ। और इसी मंथन में, मुझे एक सनातन सत्य याद आया जिसे मैंने बहुत पहले पढ़ा था: हममें से हर कोई—मैं और आप—अस्तित्व की एक अनूठी अभिव्यक्ति हैं जिसकी प्रतिकृति न कभी बनी, न कभी बनेगी। हम सभी का आगमन, अस्तित्व की एक गहन और पूर्वनिर्धारित योजना है।
इसीलिये दूसरों के कार्यों, उनकी प्रवृत्तियों, या उनके जीवन पर नज़र रखना— हमारी अमूल्य ऊर्जा और समय की सबसे बड़ी बर्बादी है। ईश्वर ने आपको जैसा बनाया है, उसमें प्रसन्नता खोजें। खुद को और दुसरों को भी जानने दें कि आप अनमोल हैं और कोई आपका स्थान नहीं ले सकता। और जब आपके आसपास के लोग, उनके शब्द, कार्य या प्रतिक्रियायें आपको भटकाएँ, या आपको उनकी तरह बनने के लिये बहकायें, तो बस यह याद रखें: आपको वही रहना है जो ईश्वर ने आपको बनाया है, और वही करना है जिसके लिए आपको यहाँ भेजा गया है। यह जागरूकता बनाए रखना और अपनी अंदर की अच्छाई (पवित्र लौ) को बुझने न देना ही हमारी सच्ची प्रार्थना है।
दूसरे अच्छा कर रहे हैं तो यह उनके लिए बहुत अच्छी बात है, और अगर वे गलत कर रहे हैं तो उसका हिसाब परमात्मा करेंगे। आपका ध्यान सिर्फ और सिर्फ इस बात पर होना चाहिए कि ये अस्तित्व या सृष्टिकर्ता आपसे क्या चाहता है। आपकी पहचान के साथ कौन-से दायित्व जुड़े हैं? वे कौन से ईश्वरीय संकल्प हैं जिन्हें आपको पूरा करने के लिए भेजा गया है? खासकर उन सभी परिस्थितियों में जो केवल आपके लिए बनाई गई हैं। इस बात को सदा याद रखना और दोहराते रहना प्रार्थना है।
यदि आप शक्तिशाली हैं, धनवान हैं, सुंदर हैं, बुद्धिमान हैं तो बहुत अच्छी बात है। यदि उनकी इच्छा है कि आप संसार की दृष्टि में ‘कोई नहीं’ (nobody) बनकर रहें, तो आप उस गुमनामी में भी पूरा आनंद खोजें। आपकी खुशी बाहरी तमगों में नहीं, बल्कि इस सत्य में निहित है कि आप जैसे हैं, वैसे ही ईश्वर को प्रिय हैं। अपनी मौलिकता को पहचानना, उसे और बेहतर बनाना, उसे उत्सव बनाना और कोशिश करना कि आप जैसे हैं, जिस role में हैं उसमें श्रेष्ठ करने का कोई भी मौका आपसे छूट न पाए, प्रार्थना है।
आज मेरे आराध्य प्रभु से प्रार्थना है कि आपकी यह अद्वितीयता का बोध आपको निरंतर शक्ति प्रदान करे, ताकि आप हर भ्रम को छोड़कर विनम्रता पूर्वक केवल उसी मार्ग पर चल सकें जो उन्होंने आपके लिए निर्धारित किया है। आप अपनी अतुलनीयता, विलक्षणता में चमकें, और आपका संसार आपकी उपस्थिति से सदा खुश, सुखी, समृद्ध और गर्वित होता रहे। आपका जीवन, जितनी अवधि तक भी है, वो सभी के लिये प्रेरणा का स्त्रोत बना रहे।
आप हमेशा स्वस्थ, शांत, मजबूत और संतुलित बने रहें, इन्ही सब कामनाओं के साथ साथ आज प्रभु जी से मेरी ये भी प्रार्थना है कि आपके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे और आपके घर आँगन में खुशियों का वास सदा बना रहे। मंगल शुभकामनाएं।
श्री रामाय नमः। ॐ हं हनुमते नमः।
