Manifestation • Mindset • Abundance • Blessings Your future self has brought you here. Time to Align, Attract & Evolve, Now🦸
हर रविवार इस लेख के माध्यम से आपसे जुड़ने का मेरा यह सिलसिला आज भी अनवरत जारी है। इसे लिखने के पीछे मेरा स्वार्थ बस इतना है कि यह मुझे सुकून देता है और उम्मीद यह है कि कि शायद मेरी कोई बात मेरे और आपके भीतर उस ‘बड़ी घटना’ का मार्ग प्रशस्त कर दे, जिसका इंतज़ार हम दोनों को ही वर्षों से है 🤞
सच तो यही है कि कोई ऐसा विशेष महत्व का या महान कार्य जो युगों युगों तक याद रख जाये या जिसका प्रभाव आने वाली पीढ़ियों पर रहे करना हम जैसे साधारण लोगों के लिए तो बहुत कठिन है (क्षमा कीजिये, यह शायद आप पर लागू नहीं होता 🙊)। लेकिन जो साधारण कार्य कर सकते हैं, जो बातें कह सकते हैं, लिख सकते हैं, जो जवाब दे सकते हैं, अपनी खामोशी में, अपने गानों में, अपने डांस में तो पहले से कहीं अधिक बेहतर और प्रभावशाली हो ही सकते हैं।
इस आने वाले नए साल में न तो आपको इतिहास बदलना है, न ही आपके दुर्योधन को अर्जुन ही बनना है और न ही कोई बुद्ध या महान जननायक बनना है, बस यही समझ लानी है कि जो आप कर सकते थे, वह आपने नहीं किया; जो आप बन सकते थे, वह नहीं बने; जहाँ आप पहुँच सकते थे, वहाँ नहीं पहुँचे, इसका कारण या इसका दोष किसी और का नहीं, सिर्फ आपका है। आप और अधिक हंस बोल सकते थे, नाच गा सकते थे, खुद का और सामने वाले का अधिक सम्मान कर सकते थे, अपना काम थोड़ी और अधिक लगन से कर सकते थे। इसमें भला किसने रोका था 🤔?
आपके भीतर जो परमांश है, जो बुद्धत्व और शक्ति का भंडार छिपा है—जिसका गुणगान करते आप थकते नहीं—यदि उसका अंश मात्र भी आपके रोजमर्रा के कार्यों, शब्दों और हाव-भाव में प्रकट नहीं होता, तो उसके होने या न होने का क्या ही लाभ 🤫?
उठते-बैठते, सोते-जागते बस यह याद रखें कि सब कुछ आप पर निर्भर करता है और आप पूर्णतः सक्षम हैं। बस थोड़ी और कोशिश, थोड़ी सी ‘माइंडफुलनेस’ और थोड़ी जागरूकता की दरकार है। अपने जीवन को प्रतिदिन एक अर्थपूर्ण उत्सव बनाने का प्रयास कीजिये। ईश्वर के लिए अब अपनी नाकामियों का दोष उन ‘बेवकूफों’ पर मढ़ना बंद कीजिये जो आपको पता है कि दुनिया को गन्दा और नष्ट करने में लगे हैं।
मेरा मानना है कि यह साधारण सी बात ही वह धुरी है जिस पर संसार, मोक्ष और परमानंद टिका है। इस बोध को बनाए रखना ही शायद सच्ची प्रार्थना है।
मैं आज अपने आराध्य प्रभु जी से प्रार्थना करता हूँ कि ये मामूली सी बात आपकी समझ मे आ जाये जिससे आपके अंदर जो भी दिव्यता छुपी पड़ी हुई है उसे जल्द ही अभिव्यक्ति मिल सके। आप अपने और अपने आस-पास के सभी लोगों के लिए जो चाहते हैं वो वास्तव में बन सकें और बना सकें।
आप हमेशा स्वस्थ रहें, हँसते-मुस्कुराते और नाचते-गाते रहें। आपके घर-आँगन में खुशियों का वास सदा बना रहे। इन्हीं मंगल शुभकामनाओं के साथ आपको सप्रेम नमस्कार 🙏
श्री रामाय नमः। ॐ हं हनुमते नमः।
