Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
शारदीय #नवरात्रि का पांचवा दिन माँ दुर्गा की नवशक्ति के पंचम स्वरूप माँ #स्कन्दमाता जी की आराधना का दिन है। प्रेम और वात्सल्य का पर्याय माँ इस रूप में सिंह पर विराजित हैं, हाथों में कमल धारण किए हैं और अपनी गोद मे भगवान कुमार #कार्तिकेय को लिए हुए हैं।
अपने पुत्र की भांति अपने भक्तों को सदैव स्नेह और सुरक्षा के आँचल की छाया देने वाली जगत जननी के श्री चरणों में कोटि-कोटि नमन 🙏
माँ के आशीर्वाद से न सिर्फ हमारे अन्दर नया उत्साह, उल्लास एवं नई चेतना का संचार होता है बल्कि हमारे आस पास के वातावरण में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है। हम सब स्वस्थ रहे, अच्छे रहे, भक्तिमय और आनंदित रहे, हमारी बुद्धि पवित्र रहे, हमारा विवेक सदैव जागृत रहे और हम सदैव क्रियाशील रहें, माँ भवानी से आज ये प्रार्थना है। #जयमातादी।