Manifestation • Mindset • Abundance • Blessings Your future self has brought you here. Time to Align, Attract & Evolve, Now🦸
आरोग्य, भारी सफलता, स्थिरता, प्रसन्नता और सौभाग्य की मंगलमय कामनाओं के साथ आप सब को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
जगतजननी माँ दुर्गा के सभी नव स्वरूपों से प्रार्थना है की उनकी कृपा हमारे सभी परिजनों पर बनी रहे।
माँ भगवती की उपासना का ये नौ दिन का महापर्व असल मे अपनी अन्तर्निहित शक्ति और ऊर्जा को जाग्रत करने का अवसर है, अपनी दिव्यता, उत्कृष्टता तथा अपने सामर्थ्य को पहचानने का अवसर है, अपने मन को शुद्ध और पूरी तरह संतुलित करने का अवसर है, अपने अंदर रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का तथा अपने जीवन को सरल, सहज, सुंदर तथा और अधिक सार्थक बनाने का सुनहरा अवसर है।
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।
कालका माई आपके श्री चरणों मे कोटि कोटि प्रणाम है 🙏🏼
