दीपावली की आकाश भर शुभकामनाएँ 🙏

हम सब भी तो इन सुंदर जगमगाते दीपों की तरह ही हैं। मेरी देवी लक्ष्मी जी से आज प्रार्थना है कि हमारी अपनी अलौकिक ज्योति से हमारे आस पास ख़ुशियों का प्रकाश बना रहे और लगातार बढ़ता रहे। हमारी भव्य और दिव्य रोशनी से हमारा घर संसार सर्वदा ही देदीप्यमान बना रहे। हमारी छटा सदा निराली बनी रहे और सब का मन मोहती रहे। हमारी उज्ज्वलता यूँही बरकरार रहे और उसकी सरहाना – प्रशंसा सर्वत्र होती रहे।

मैं आशा करता हूँ कि प्रकाश का यह महापर्व “दीपावली” आपके अंतर्मन को सदा सदा के लिये प्रदीप्त कर देगा जिससे आपके जीवन और घर आंगन में उजाला, उम्मीद और शुभ संभावनाएँ निरन्तर संचारित होती रहेंगी तथा भगवान श्रीराम की कृपा-दृष्टि से आपके सभी अर्थकारी प्रयोजन सफल होंते रहेंगे।

आप सभी को दीपावली की आकाश भर शुभकामनाएँ 🙏

2 Comments on “दीपावली की आकाश भर शुभकामनाएँ 🙏

Leave a comment