Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
मैं आपको याद दिला दूँ की आपका, मेरा या किसी का भी समय बढ़ नही रहा है। हर बीते दिन के साथ ये घट रहा है।
और इसीलिए शायद इसका (समय) इतना महत्व है। आज के युग मे सबकुछ सम्भव होने के बावजूद भी समय का घटना बन्द नही किया जा सकता है। बस समय का सदुपयोग किया जा सकता है।
ये सही है कि हम कुछ भी कर के अपना समय नही बढ़ा सकते मगर कम से कम इसे बेकार करने से बच सकते हैं। विशेषतौर पर जब इस दौर में हम पे हर पल हज़ारों हज़ार विकल्प मौजूद हैं, तब वो किया जा सकता, वो विकल्प चुना जा सकता है जो इस पल सबसे बेहतर हो, सर्वोत्तम हो, जो हमे शारीरिक स्वस्थता, मानसिक तथा शारीरिक कुशल -क्षेम का अनुभव करवाये, वो किया जा सकता है जो हमारे सात्विक चिंतन को बढ़ाये, संबंधों में सुधार लाये, जो हमारी सामाजिक / व्यावसायिक सफलता और लम्बी अवधी की ख़ुशी एवं सुख के लिए आवश्यक हो।
पर हम ज्यादातर ऐसे बेहतर विकल्प चुनने की बजाय, ऐसी लाभदायक गतिविधियों या उचित कार्रवाई की बजाये, अपने समय का सदुपयोग करने की बजाये, चुनते हैं – आसानी, सुविधा, अपनी सहूलियतें, आलस, आराम और समय की बर्बादी।
और शायद इसी वजह से जो हम कर सकते थे या कर सकते हैं, जो पा सकते थे या पा सकते हैं, जिनसे जुड़ सकते थे या जुड़ सकते हैं – नही कर पाते या पा पाते हैं। ये जो हमारा आरामपसंद या आरामतलब जीवन हो चला है, बनावटी और सिर्फ दिखावे का जीवन हो चला है, ये जो आलस और निकम्मेपन से जीवन भर गया है और ये जो हमारा व्यवहार और रवैया इतना लापरवाह हो चला है तथा ये जो लद्धड़पन से भरी दिनचर्या हो गयी है ये हमे सफल होने से रोकती है – हमे आगे बढ़ने से लगातार रोकती है। यही कारण है कि हम अपने दैनिक जीवन की माँगों और चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निपटने में खुद को असमर्थ और अयोग्य पाते हैं। और शायद इसलिये सब कुछ जानते बुझते हुए तथा सब कुछ होते हुए भी हम स्वस्थ, खुश, सरल एवं सहज नही रह पाते हैं।
आपके पास पूर्ण रूप से कामयाब होने के सभी गुण, क्षमता, योग्यतायें और संसाधन होने के बावजूद भी यदि आप समय का उपयोग सही नही कर रहे हैं, या जो इस पल आपको करना चाहिये वो नही कर रहे हैं या सही विकल्प का चुनाव नही कर रहे हैं तो आपकी कामयाबी, संवृद्धि तथा जीवन मे कोई भी सिद्धि पाना नामुमकिन है और सदैव सन्देहास्पद ही रहेगा।
याद रखिये की आपके जीवन में समय सबसे महत्वपूर्ण पूंजी है, इसकी उपेक्षा करना बंद करें, इसका तिरस्कार करना बंद करें तथा इसको बेकार और बर्बाद करना बंद करें।
अपने समय का रोज़ सोच समझ कर सही जगह इस्तेमाल करना शुरू करें, सही कार्यो पर और सही इंसान पर इसका खर्च करें, ज्यादा से ज्यादा अपने प्रेरणास्रोत के किरदार की भूमिका निभाने की कोशिश करें, अपने हाथों से ज्यादा से ज्यादा काम करें, है पल सही और उचित विकल्पों का चुनाव करें, जो सही हो (सिर्फ मनभावन नही) निर्णय करें, अपने रचनात्मक पक्ष की खोज करें और हर रोज़ कम से कम एक कठिन से लगने वाला, महत्वपूर्ण और बड़ा कार्य करने की कोशिश करें।
आज मेरे आराध्य प्रभु से प्रार्थना है – विशेष आग्रह है कि सभी परिस्थितियां, मौसम और आप का समय पूरे वर्ष आपके अनुकूल बना रहे, आपके सभी कष्ट, दुःख और चिंता के सभी कारण इस समय के प्रवाह में खो जाएं तथा ये नववर्ष 2022 आपको और आपके पूरे परिवार को हर रोज़ एक अद्भुत, शानदार और खुशनुमा अनुभव प्राप्त कराए। मंगल शुभकामनाएं 💐