रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।

परस्पर एक दूसरे की कल्याण कामना और स्नेह भावना के साथ इस स्नेह पर्व पर बांधा गया रक्षा सूत्र बांधने वाले और बंधवाने वाले दोनो के कष्टों एवं भय का नाश कर दे तथा संपूर्ण वर्ष उन्हें कीर्तिवान, स्वस्थ, सुखी एवं सार्थक बनाये रखे।

यह पर्व आप के जीवन में अपार खुशियां और नई उमंग लाए, आपके सौभाग्य, आनंद और उल्लास में तेजी से वृद्धि हो तथा आपके घर-आंगन में सदैव शुभता और मांगल्य की वर्षा होती रहे यही माता लक्ष्मी और विष्णु भगवान से प्रार्थना है।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।

जनेन विधिना यस्तु रक्षाबंधनमाचरेत।
स सर्वदोष रहित, सुखी संवतसरे भवेत्।।

Leave a comment