दीपोत्सव तथा समृद्धि, वैभव एवं आरोग्य के पावन पर्व धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

आज से आरंभ हो रहे दीपोत्सव तथा समृद्धि, वैभव एवं आरोग्य के पावन पर्व धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

देवी महालक्ष्मी जी से प्रार्थना है कि इस बार का ये ज्योतिर्मय त्यौहार हम सब के लिये उनका अन्नत आशीर्वाद ले कर आये और हमारे जीवन और घर आंगन को सदा सदा के लिये जगमग-जगमग और प्रकाशित कर दे।

जगमगाते और झिलमिलाते दीपों की आभा हमारे अंदर और बाहर फैली हुई सारी मलिनता, कटुता, कलुषता और अंधकार हमेशा हमेशा के लिये खत्म कर दे। हमारे सभी अपने सदा मुस्कुरातें-खिलखिलाते-नाचते-गाते रहें और ख़ुशियों का प्रकाश सदा बना रहे और लगातार बढ़ता रहे, इन्ही सब मंगल कामनाओं के साथ एक बार पुनः आपको धनतेरस औऱ दीपावली की अनेकानेक बधाई एवं शुभकामनाये।

॥ ॐ महालक्ष्म्यै नमाे नम: ॥

Leave a comment