Manifestation • Mindset • Abundance • Blessings Your future self has brought you here. Time to Align, Attract & Evolve, Now🦸
आज फिर रविवार की सुबह है, और फिर एक बार दुबारा समय है रोजमर्रा की ज़िंदगी को छोड़ कर, जहाँ झूठ, शिकायतें, मजबूरियाँ और पुरानी आदतें हमारा पीछा नहीं छोड़तीं, किसी असली बात – सनातन सच को समझने का और समझाने का।
हम अक्सर सोचते हैं कि हमारी नियति हमारे हाथ में नहीं है। हमारे हालात, हमारा परिवार, यहाँ तक कि हमारा शरीर—ये सब कुछ पहले से तय हैं। यह सोच हमें एक तरह का सुकून देती है, क्योंकि यह हमें अपनी असफलताओं का इल्जाम खुद पर लेने से बचाती है। पर यह सुकून सिर्फ एक भ्रम है 🤫
सच्चाई यह है कि बाहरी दुनिया भले ही हमारे नियंत्रण में न हो, लेकिन हमारी आंतरिक दुनिया पूरी तरह से हमारे हाथ में है। हमारा सोचना, हमारा चरित्र और हमारा व्यवहार—ये सब बेहतर हो सकते हैं। यह कमाल की बात है कि हम अपने हाथ-पैर तो अपनी मर्ज़ी से हिला सकते हैं, पर अपने स्वभाव को रत्ती भर भी नहीं बदलते, सालों साल अपने व्यवहार को अपनी आदतों को नही बदलते। हैं न कमाल की बात 🤔?
यह देखकर बड़ी हैरानी होती है कि इतने काबिल समझदार लोग कैसे गई-गुजरी जिन्दगी गुजार देते हैं। समाज के लिये कुछ करना तो दूर की बात है, वे अपना जीवन ही जैसे तैसे, गिड़गिड़ाते हुए, हाथ पसारते या उठाईगिरी करके बड़ी कठिनाई से बिताते हैं। बड़े अचरज की बात है। है न 🤣।
याद रखिये की कमतर रहना हमारी नियति नहीं है, बल्कि हमारी पसंद है, बस ये समझ बनाये रखना प्रार्थना है। अपने अंदर के दोषों को ढूँढ़ कर निकाल बाहर करने में जुट जाना, अपने दुर्गुणों को हटाकर उनके स्थान पर सद्गुणों को अपने अन्दर भरना प्रार्थना है। अपने आलस्य को प्रयत्न में बदलने का प्रयास, अपनी अयोग्यता को समर्थता में और अपनी निराशा को आशा में बदलने का निरंतर प्रयास प्रार्थना है। जितना हो सके इन सब प्रयासों के साथ साथ प्रभु का अहोभाव से नाम जप करना सच्ची प्रार्थना है।
आज मैं अपने आराध्य प्रभु जी से प्रार्थना करता हूँ कि न सिर्फ आपका व्यक्तित्व जल्द से जल्द परिष्कृत हो जाये बल्कि आपकी समर्थता, दक्षता, प्रामाणिकता, आपके तेज, चमक और प्रभाव में भी तेजी से बढ़ोतरी हो जिससे न सिर्फ आप श्रेस्ठ प्राप्त कर पायें बल्कि सामाजिक -आध्यात्मिक रूप से भी कोई महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकने में सफल हों।
आप खुश रहें, सुखी रहें, स्वस्थ रहें, व्यस्त रहें और ज्यादातर मस्त रहें 🤸, इसी मंगलकामना के साथ, प्रेम भरा नमस्कार 🙏
श्री रामाय नमः। ॐ हं हनुमते नमः।।
