रक्षा बन्धन पर्व की अनंत शुभकामनाएँ

ॐ येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:
तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल:।।

मैं अपने आराध्य प्रभु से आज प्रार्थना करता हूँ कि मंगल कामना के संकल्प से बांधा गया रक्षासूत्र – बांधने वाले और बंधवाने वाले दोनो के जीवन का रक्षक साबित हो, अशुभ कर्मो का निवारक साबित हो तथा दोनो की सदैव समस्त रोगो और मुसीबतों से रक्षा करे।

मैं आज प्रभु से ये भी प्रार्थना करता हूँ कि अटूट विश्वास, स्नेह भावना तथा केवल एक दूसरे की खुशियों की आकांक्षा से बांधा गया ये रक्षासूत्र भाई बहन दोनो को अमरता, नित्यता, नई चेतना, उत्साह, गति, स्फूर्ति एवं सर्व प्रकार से आनन्द प्रदान करने वाला साबित हो।

रक्षा बन्धन पर्व की अनंत शुभकामनाएँ 💐

Leave a comment