Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
हम सब रोज़ जो करते हैं, सोचते हैं या कहते हैं वो सब प्रभाव छोड़ता है, आज भले ही हमे उसका परिणाम न दिखे मगर उसका भविष्य में कोई अच्छा या बुरा नतीजा जरूर निकलता है। समय के साथ इसका असर दिखता है और बढ़ता भी जाता है।
मेरा आपसे निवेदन है कि आप जो कुछ भी करें उसे अपने चेहरे पर एक मुस्कान, दिल मे एक प्यार भरी भावना तथा एक अच्छे रवैये और उत्साह के साथ खूबसूरती से करें, नही तो न करें।
जब भी हम हंसते हुए, उदारतापूर्वक, अच्छे और भले मन से अपने दैनिक कार्य करते हैं – सोचते हैं, तो यकीन मानिये उसका परिणाम अच्छा आता है और यही हमारा योगदान भी होता है अपनी दुनियां को बेहतर और सुंदर बनाने में तथा अपने जीवन को सरल, सहज, सराहनीय और सार्थक बनाने में।
प्रसन्न रहिये और प्रसन्न रखिये 🙏