प्रार्थना

कलह तथा कपट के इस युग में भगवान के नाम, यश, रूप, तथा लीलाओ का हर दिन गुणगान करना, अपने जीवन को लगातार श्रेष्ठ, परिष्कृत एवं गौरवान्वित बनाने का प्रयत्न करते रहना, अपने भीतर की अच्छाई को हर परिस्थिति में जिंदा रखना तथा अपने परिवार एवं शुभ चिंतकों के प्रति स्नेह, आदर एवं सद्भाव की भावना को बनाये रखना ही प्रार्थना है।

आपके व्यवहार, विचार और कार्यों से भगवान प्रसन्न हों, आपकी भावनाएं स्वस्थ-प्रसन्न रहें तथा आपका मन लगातार उल्लास-उत्साह से भरा रहे, ऐसी मेरी प्रभु से प्रार्थना है। मंगल शुभकामनाएं 💐💐

Leave a comment