होली की शुभकामनाएं

रंगोत्सव की शुभकामनाएँ… ईश्वर से प्रार्थना है कि आज आपके अंतर में रंगों और तरंगों से भरा गुब्बारा भी फुट जाए जिससे आपका जीवन एक महोत्सव बन जाये, सदा सदा के लिये।

आपके जीवन और घर-संसार को खूबसूरत बनाने के लिए जो भी मनपसन्द रंग जरूरी हों, वो सब हमेशा आपके पास प्रचुर मात्रा में बने रहें, इन्ही मंगलकामनाओं के साथ एक बार पुनः आपको खुशियों भरी होली की ढेर सारी बधाई।

Leave a comment