बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा की हार्दिक बधाई।

माँ सरस्वती से प्रार्थना है कि आज से हर सूर्योदय एक नई उमंग, नया उत्साह, नई ऊर्जा ले कर आये और आपकी हर सुबह नई उम्मीदों और अवसरों से भरी रहे। माँ सरस्वती से ये भी प्रार्थना है की आज से हर सूर्यास्त एक नई चेतना, सुखद नए अनुभव और आत्मसंवरण के लिये नई प्रेरणा ले कर आये। आपकी हर शाम चैन, राहत और शीतलता भरी रहे। आप सदैव स्वस्थ रहें।

आप सभी को बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा की हार्दिक बधाई तथा मंगल शुभकामनाएं।

मां सरस्वती को मेरा प्रणाम 🙏

Leave a comment