हनुमान जयंती

आप सभी को श्री हनुमान जन्मोत्सव की ढेरों बधाई।

कोरोना की इस कठिन घड़ी में आपसे निवेदन है कि सच से सरोकार रखें, सनसनी से नहीं। तथ्यों पर चलें, कल्पनाओं पर नहीं। विवेक को भावुकता से अधिक महत्व दें। यथासंभव नकारात्मक एवं व्यर्थ की बहस से बचें और कृपया शांत रहें। याद रखें कि शांत एवं स्थिर चित्त भी एक दवाई की तरह ही काम करता है।

मैं अपने आराध्य प्रभु से आज प्रार्थना करता हूँ की हम सबके रोग, शोक, क्लेश समाप्त कर सुख, शान्ति एवं आरोग्यता प्रदान करें। कोरोना महामारी से चल रही इस जंग में हमे विजयी बनायें। ऐसी पुनीत भावना के साथ आप सभी को हनुमान जी के जन्मोत्सव की पुनः स्नेहिल मंगल शुभकामनाएँ 💐

Leave a comment