Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
आप जिसे ढूंढ रहे हैं, मेरा विश्वास करिये, आप वही हैं। 100%। आप जरा खुद के भीतर झाँकिये तो। अपने पूर्णत्व को, अपनी श्रेष्ठता, उच्चता, योग्यता तथा अपने दिव्य सामर्थ्य को जरा पहचानने की कोशिश तो करिये। और हाँ, जो खूबियां या देवत्व आप मे है, वह अवश्य ही दूसरों में भी है, इस सच को स्वीकार करें उनका भी आदर करना शुरु करें। अपने आचार, विचार और व्यवहार को नियंत्रित रखते हुए निरन्तर शुभ कर्मों में जुटे रहिये, प्रयत्नशील रहिये।
आप का दिन और जीवन यात्रा सफल हो – शुभ हो तथा आप हर प्रकार से आनंदित रहें, सुरक्षित रहें और स्वस्थ रहें, ऐसी प्रभु से मेरी प्रार्थना है। मंगल शुभकामनाएं। 💐💐