Manifestation • Mindset • Abundance • Blessings Your future self has brought you here. Time to Align, Attract & Evolve, Now🦸
मेरी सहानुभूति है उन सभी लोगों से जो किसी भी रूप में कोरोना जैसे घातक वायरस से प्रभावित हैं या जमाखोरों और काले बाज़ारियो की दरिंदगी का शिकार हुए हैं।
साधुवाद है उन सभी लोगों को जो इस महामारी का डट कर मुकाबला कर रहे हैं। ऐसे लोग जो किसी राजनीतिक एजेंडा, नकारत्मकता और डर फ़ैलाने की बजाये चुपचाप से कुछ न कुछ करने में जुटे हुए हैं वो सच मे बधाई के पात्र हैं।
इस बड़ी विपदा में जब हर प्रयास नाकाफी साबित हो रहा है, मुझे पूरी उम्मीद है कि हम सब के प्रयासों से, सहयोग से, सूझबूझ और सावधानियों से ये कठिन दौर जरूर गुजर जायेगा।
अपने अपने स्तर पर लोगों को होंसला और उम्मीद दिलाते रहें। हो सकता है कि आप की वजह से किसी की जिंदगी बच जाए या बदल जाये। एक और बात – इस सारी आपा धापी के बीच अपने स्वास्थ्य पर लगातार ध्यान बनाए रखें।
याद रखिये किसी भी बुरे वक्त में या दर्द में खुद पर और अपने आराध्य प्रभु पर भरोसा नहीं खोना चाहिये।
भरोसा रखिये जो कुछ भी आपने या किसी ने भी खोया है, किसी न किसी बहाने वो इसको लौटाना जानता है, वो भी कई गुणा। प्रभु की लीला प्रभु ही जानते हैं, भरोसा रखिये।
प्रभु आपको और आपके परिवार – कुटुंब को स्वस्थ और सानंद रखे। मैं अपने आराध्य प्रभु से आज प्रार्थना करता हूँ की जल्द ही सब ठीक हो जाये और आपके सभी शुभ संकल्प तथा कार्य पूरे हों। मंगल शुभकामनाएं 💐
